भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी सफल रही और अब वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि, बोर्ड ने भुवी की रिकवरी की कोई समयसीमा नहीं बताई है लेकिन उनके आईपीएल में वापसी की उम्मीद है जो 29 मार्च से शुरु हो रहा है।
बोर्ड के सचिन जय शाह ने अपने बयान में कहा, "तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 9 जनवरी को लंदन रवाना हुआ और 11 जनवरी को उनकी स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी सफल रही। इस दौरान टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार उनके साथ थे।" बयान में आगे कहा गया, "भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।
बता दें चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भुवी को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 एकदिवसीय और 43 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके भुवनेश्वर चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
दूसरी तरफ भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कंधे की चोट से उबरने के बाद इंडिया ए टीम में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एनसीए में अपना रिहेबिलिटेशन पूरा कर लिया है और अपने बाएं कंधे की चोट से उबर चुके हैं। अब वह खेल के सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
Latest Cricket News