A
Hindi News खेल क्रिकेट भुवनेश्वर कुमार के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

भुवनेश्वर कुमार के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘भुवनेश्वर अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण ही यूएई में आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये थे।’’   

Bhuvaneshwar Kumar father passed away, suffering from cancer- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Bhuvaneshwar Kumar father passed away, suffering from cancer

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पिता किरण पाल सिंह का गुरुवार को मेरठ स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। वह पिछले आठ महीनों से यकृत कैंसर से जूझ रहे थे। वह 63 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी इंद्रेश देवी, पुत्र भुवनेश्वर और पुत्री रेखा शामिल हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भुवनेश्वर जब यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे थे तब पहली बार पता चला था कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं। 

रिपोर्ट में कहा गया है,‘‘भुवनेश्वर अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण ही यूएई में आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये थे।’’ 

सिंह का उपचार चल रहा था और दो सप्ताह पहले स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें मेरठ में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

रिपोर्ट के अनुसार,‘‘किरण पाल सिंह को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी लेकिन दो दिन बाद उनका निधन हो गया। ’’ 

Latest Cricket News