A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20, Highlights: दूसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को धोया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20, Highlights: दूसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को धोया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2nd T20, लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स : रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपना चौथा शतक लगाया।

India beat West Indies- India TV Hindi Image Source : AP India beat West Indies by 71 runs in 2nd T20I

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच को टीम इंडिया ने 71 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 20 ओवरों में 124 रन ही बना सकी और मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और एक-एक कर आउट होते चले गए।

वेस्टइंडीज की तरफ से डैरेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा (23) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 196 रनों का लक्ष्य दियाभारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया और नाबाद 111 रनों की पारी खेली।

रोहित के टी20 करियर का ये चौथा शतक है। रोहिच के अलावा शिखर धवन ने (43), लोकेश राहुल ने नाबाद नाबाद 26 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों खासकर रोहित शर्मा पर अपना असर नहीं छोड़ सका और रोहित ने हर गेंदबाज को अपने निशाने पर लिया। रोहित ने 61 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए और अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके, 7 छक्के जड़े।

लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स

22:16 IST वेस्टइंडीज के 8 विकेट गिर चुके हैं और टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर है

22:13 IST 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट ने हाथ खोले और गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया, ओवर का तीसरा छक्का

22:11 IST 18वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर कीमो पॉल ने लगातार दो छक्के लगाए

21:55 IST 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फैबियन ऐलेन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए, वेस्टइंडीज की हार तय

21:53 IST 14वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर ने भारत को छठी सफलता दिलाई, टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है

21:41 IST 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने पौलार्ड को आउट कर वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी है, अब टीम इंडिया जीत से पांच विकेट दूर है

21:33 IST 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर चली गई 

21:30 IST 9वें ओवर की तीसरी गेंद क्रुणाल पंड्या ने लेग स्टंप के बाहर फेंकी और कार्तिक भी गेंद को पकड़ नहीं सके, वेस्टइंडीज को तोहफे के रूप में 5 रन मिल गए

21:28 IST कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में भारत को दो सफलता दिलाकर टीम इंडिया को जीत के करीब ले आए हैं

21:24 IST आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो का विकेट गिर गया और कुलदीप ने ब्रावो को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा भारत को तीसरी सफलता दिला दी

21:22 IST सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रावो ने गेंद पर झन्नाटेदार शॉट खेला और गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी

21:17 IST छठे ओवर की पांचवीं गेंद खलील ने लेग स्टंप के बाहर फेंका और ब्रावो ने उसका फायदा उठाते हुए चार रन बटोरे 

21:15 IST छठे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिल गई, हेटमायर खलील की गेंद पर लॉन्ग के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले पर सही से नहीं आई और धवन ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

21:13 IST छठे ओवर की पहली गेंद को हेटमायर ने हल्के हाथों से दिशा दिखाई और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई

21:09 IST बुमराह को गेंदबाजी में लाया गया, दूसरी गेंद को ब्रावो ने चार रनों के लिए खेला

21:07 IST चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर ने फिर से हाथ खोले और इस बार उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन पर चार रनों की सैर कराई

21:06 IST चौथे ओवर की चौथी गेंद को शिमरन हेटमायर ने गेंदबाज के बगल से बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

20:58 IST दूसरे ओवर की आखिरी गेंद को ब्रैवो ने चार रन के लिए भेजा

20:55 IST दूसरे ओवर की तीसरी  गेंद पर खलील अहमद ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दे दिया, खलील की गेंद को होप एक्रॉस द लाइन शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ और होप की गिल्लियां बिखर गईं

20:50 IST पहले ओवर की चौथी गेंद पर शाई होप ने शानदार स्ट्रोक लगाया और गेंद छह रनों के लिए चली गई

20:35 IST आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने शानदार छ्क्का लगाया

20:34 IST आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद को रोहित ने लगातार दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया

20:30 IST 19वें ओवर की चौथी गेंद को राहुल ने लॉन्ग ऑफ में हवा में खेल दिया था, कायरन पोलार्ड ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से निकल गई

20:27 IST 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर इस बार के एल राहुल ने अपने हाथ खोले और गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से फ्लैट छक्के के लिए खेल दिया

20:25 IST 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने कदमों का इस्तेमाल कर गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया, रोहित के बल्ले से छठा छक्का निकलता हुआ

20:22 IST 17वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने फिर से चौका जड़ा, इस बार राहुल ने गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजा

20:21 IST 17वें ओवर की तीसरी गेंद को राहुल ने डीप ऐक्स्ट्रा कवर बाउंड्री की सैर कराई, खूबसूरत स्ट्रोक, राहुल की पारी का पहला चौका

20:17 IST 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत का विकेट गिर गया, पंत ने फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी लेकिन इस बार को गेंद को लंबाई नहीं दे सके और बाउंड्री से कुछ पहले हेतमायर ने कैच कर लिया

20:14 IST 16वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया, पंत के बल्ले से पहला चौका निकला

20:10 IST 15वें ओवर की पहली गेंद को रोहित ने चार रनों के लिए भेजा, ओशाने थॉमस की गेंद को रोहित ने थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए भेजा

20:08 IST 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया, धवन फैबियन ऐलेन की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और बाउंड्री पर पूरन ने गिरते हुए शानदार कैच पकड़ लिया

20:05 IST 14वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाए। रोहित ने पहला छक्का लॉन्ग ऑन और दूसरा छक्का मिड विकेट के ऊपर से लगाया, अब तक वो पांच छक्के लगा चुके हैं

20:01 IST रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और धवन भी अर्धशतक के करीब हैं

19:58 IST भारतीय पारी के 12 ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 96/0

19:56 IST पारी का 12वां ओवर डालने आए ऐलन और रोहित ने पहली ही गेंद पर डिप मिडविकेट पर चौका लगाकर किया उनका स्वागत। इसी की साथ रोहित 48 के निजी स्कोर पर पहुंचे।

19:54 IST किमो पॉल का शानदार ओवर, गेंदबाजी का अच्छा मिश्रण करते हुए। अपने दूसरे ओवर से पॉल ने दिए मात्र 6 रन। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/0

19:53 IST दोनों बल्लेबाजों से गेंद को दूर रख रहे हैं किमो पॉल।

19:51 IST गेंदबाजी करने एक बार फिर वापस आए किमो पॉल। भारत की नजरें अब 200 रन पर होगी।

19:47 IST पहली पारी के आधे ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 83/0, रोहित 42 और धवन 35 रन के साथ क्रीज पर मौजूद।

19:45 IST 10वां ओवर लेकर आए ऐलन।

19:44 IST ब्रैथवेट ने 9वें ओवर में लुटाए 16 रन। भारत का स्कोर 78/0। धवन और रोहित ने भारत को काफी शानदार शुरुआत दी है।

19:43 IST ब्रैथवेट के ओवर की पांचवी गेंद पर रोहित ने पुल शॉट लगाकर बटौरा चौका। पहुंचे 38 के निजी स्कोर पर।

19:42 IST छक्का! रोहित शर्मा ने पूरी की धवन की छक्का मारने की ख्वाइश, पुल शॉट लगाकर रोहित ने लगाया पारी का तीसरा छक्का।

19:40 IST ब्रैथवेट लेकर आए नौवा ओवर, पहली ही गेंद पर पुल मारने के प्रयास में धवन ने गेंद को हवा में उछाला और बाऊंड्री पर किमो पॉल ने कैच छोड़ा, इसी के साथ गेंद बाऊंड्री के बाहर भी गई। धवन को मिले चार रन।

19:40 IST आठवे ओवर से आए 5 रन। भारत का स्कोर 62/0

19:36 IST पारी का 8वां ओवर लेकर आए बाए हाथ के स्पिन गेंदबाज ऐलन।

19:36 IST इस शानदार शुरुआत के बाद भारत की नजर अब बड़े टोटल पर होगी।

19:35 IST कप्तान ब्रैथवेट की शानदार गेंदबाजी, सातवें ओवर से आए 8 रन। भारत का स्कोर 57/0, रोहित 27 और धवन 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

19:31 IST पहली ही गेंद पर धवन ने लिया एक रन। इसी सिंगल के साथ भारत के 50 रन पूरे और धवन के टी20 में 1000 रन भी हुए पूरे।

19:31 IST सातवां ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए कप्तान ब्रैथवेट

19:30 IST पावर प्ले के छह ओवर हुए समाप्त, भारत का स्कोर 49/0

19:26 IST छक्का! पियरे के ओवर की दूसरी ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर रोहित ने जड़ा एक और दन दनाता छक्का। इसी छक्के के साथ रोहित 24 के निजी स्कोर पर पहुंचे। 

19:26 IST छठा ओवर लेकर आए पियरे।

19:25 IST भारत के लिए अच्छा ओवर, पांचवे ओवर से थॉमस ने दिए 17 रन। 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/0

19:24 IST चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर इस बार धवन ने कवर ड्राइव लगाकर बटौरा चौका।

19:22 IST चौका! इस बार फ्री हिट का फायदा उठाते हुए धवन ने पुल शॉट लगाकर बटौरा चौका।

19:22 IST नॉ बॉल! थॉमस ने डाली नॉ बॉल, अब सामना करेंगे शिखर धवन। 

19:21 IST छक्का! थॉमस के ओवर की दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर रोहित ने लगाया शानदार छक्का। यह पारी का पहला छक्का है।

19:20 IST अपना लगातार तीसरा ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए थॉमस।

19:19 IST चौथे ओवर से आए 9 रन। भारत का स्कोर 20/0, रोहित 10 और धवन 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

19:17 IST पारी का चौथा ओवर लेकर आए खैरी पियरे, रोहित शर्मा ने चौके से किया स्वागत। वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए प्रेशर को रोहित ने शानदार तरीके से कम किया।

19:14 IST वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत को एक-एक रन लेकर संतोष करना पड़ रहा है। अभी तक भारत को एक भी बाउंड्र नहीं मिली है। 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0

19:10 IST दूसरे ओवर से आए 7 रन। भारत दो ओवर के बाद 7/0

19:09 IST नॉ बॉल का फायदा नहीं उठा पाए शिखर धवन, बल्ला तो घुमाया लेकिन गेंद बल्ले में कोई कनेक्शन नहीं हुआ।

19:08 IST कीमो पॉल ने डाली पहली नॉ बॉल, रोहित ने लिया एक रन। अब धवन उठाना चाहेंगे फायदा।

19:06 IST ओवर की दूसरी गेंद पर भी लेग साइड में शॉट लगाकर रोहित शर्मा ने खोला अपना खाता, विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से रोहित अब मात्र 10 रन दूर।

19:05 IST वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर लेकर आए किमो पॉल, धवन ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर इस मैदान पर बनाया पहला इंटरनेशनल रन।

19:04 IST  थॉमस ने की मेडन ओवर से शुरुआत, रोहित शर्मा को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया।

19:00 IST भारत के लिए शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और शिखर धवन, वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करेंगे ओशाने थॉमस

18:55 IST वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- शाई होप, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शिमोन हेटमायर, कायरन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कार्लोस ब्रैथवाइट (कप्तान), फैबियन ऐलन, केमो पॉल, खारी पियरे, ओशैन थॉमस

18:55 IST भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद

18:46 IST मैच से पहले पिच क्यूरेटरों ने कहा था कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग नहीं रहेगा। इस मैच में 130 रन का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होगा।

18:32 IST उमेश यादव की जगह टीम में शामिल हुए भूवी। वेस्टइंडीज की टीम में भी एक बदलाव हुआ है, पॉवेल की जगह टीम में निकोलस पूरन शामिल हुए हैं।

18:30 IST वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का निर्णय

18:04 IST नमस्कार! इंडिया टीवी की लाइव हिंदी कमेंट्री में आपका स्वागत है। अब से ठीक 26 मिनट बाद टॉस होने वाला है। मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में चार मैचों में हार का सिलसिला रविवार को कोलकाता में टूट गया। वेस्टइंडीज के लिये यह दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है और ऐसे में दूसरे मैच में भी भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेगा। 

टीम की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा पहले मैच में नाकाम रहे और वह इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इसकी भरपायी करना चाहेंगे। इस स्टेडियम में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होगा। रोहित के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत और मनीष पांडे भी पहले मैच में असफल रहे थे। दिनेश कार्तिक की 34 गेंदों पर नाबाद 31 रन की जिम्मेदारी भरी पारी और क्रुणाल पंड्या के नौ गेंद पर बनाये गये नाबाद 21 रन से भारत ने 17.5 ओवर में 110 रन का लक्ष्य हासिल किया।

लेकिन लखनऊ के फैंस दीवाली में अपने बल्लेबाजों से चौके छक्कों का धूमधड़ाका देखना चाहेंगे। गेंदबाजी में चाइनामैन कुलदीप यादव, पंड्या और खलील अहमद ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह से यहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। 

 

Latest Cricket News