भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को खेला जाएगा। अब तक सीरीज में तीन मैच खेले गए हैं और तीनों में ही भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिए हैं। साथ ही टीम इंडिया सीरीज भी जीत चुकी है। चौथे मैच में दोहरे शतक जमाने में माहिर रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा का ये कुल 200वां वनडे मैच होगा। सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जा रही है और ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा।
भारत अगर 4-0 की बढ़त बना लेता है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में ये उसकी सबसे बड़ी जीत होगी। भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। बाकी दो मैचों में भारत के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है। महेंद्र सिंह धोनी की मांसपेशी की चोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन टीम सूत्रों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला मैच वाले दिन ही लिया जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच गुरूवार 31 जनवरी को खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे कितने बजे से शुरू होगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 पर शुरू होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच हैमिल्टन के सीडोन पार्क पर खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच को ऑनलाइन आप Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव कमेंट्री और मैच की समीक्षा के लिए hindi.indiatvnews.com पर भी लॉगिन कर सकते हैं।
Latest Cricket News