भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच का लाइव अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दोनों देशों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो वो सीरीज भी हार जाएगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतती है तो वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 23 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो टीम इंडिया को दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। ब्रिस्बेन में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बेहद नजदीकी मैच में 4 रन से हरा दिया था। लेकिन अब टीम इंडिया के पास सीरीज में बने रहने का ये आखिरी मौका होगा। क्योंकि अगर टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच को भी हार जाती है तो वो सीरीज भी गंवा बैठेगी। ऐसे में इतना तो तय है कि भारत दूसरे टी20 मैच में अपना बेस्ट देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि दूसरे मैच को जीतकर वो सीरीज अपने नाम कर ले। ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से हार रहा है और भारत के खिलाफ सीरीज जीत उसके मनोबल को और ज्यादा बढ़ाएगा। आइए आपको बताते हैं कि आप सीरीज का दूसरा मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का दूसरा क्रिकेट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला 23 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) के साथ एसपीएनआई पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 क्रिकेट मैच को आप Sonyliv.com पर जाकर या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो टीवी यूजर हैं तो वहां भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी पर भी देख सकते हैं।
Latest Cricket News