बेंगलुरु: बारिश ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार के खेल पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर इससे पहले टी-20 और वन-डे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है।
सोमवार सुबह होने वाले तीसरे दिन के खेल के भोजनकाल तक शुरू होने के आसार नहीं हैं। दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल सोमवार को स्थानीय समयनुसार सुबह 9.15 बजे शुरू होना था। इससे पहले भी दूसरे दिन बारिश के कारण दोपहर दो बजे दिन के खेल को रद्द कर दिया गया।
भारत ने पहले दिन शानिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम पहली पारी की तुलना में अब भी 134 रन पीछे है। चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। इसमें मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हराया था।
Latest Cricket News