कोलकाता। बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु इश्वरन ने बुधवार को कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि के बाद दो सप्ताह के लिए खुद को पृथक कर लिया है।
बीमारी की चपेट में आने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा 24 नवंबर से आयोजित होने वाले टी20 टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी पर संदेह उत्पन्न हो गया है।
ये भी पढ़ें - इस तरह के गेंदबाजों से निपटने के लिए जब जस्टिन लैंगर ने मांगी थी डॉन ब्रैडमैन से मदद
इश्वरन पहली बार हो रहे छह टीमों के इस टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल के कप्तान थे।उनकी टीम अगर फाइनल में पहुंचेगी तभी वह इसका हिस्सा बन पायेंगे।
सीएबी के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने बताया,‘‘उन्होंने अनिवार्य कोविड-19 जांच करवायी जिसमें वह पॉजिटिव पाये गये। उनमें हालांकि बीमारी के लक्षण नहीं है। वह अब पृथक-वास में हैं।’’
Latest Cricket News