लंदन। कोरोना के कहर प्रति जागरुकता फैलाने के लिए क्रिकेटर्स हर संभव मदद कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बता रहे हैं कि घर पर रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें, वहीं कुछ खिलाड़ी पैसा डोनेट कर मदद कर रहे हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड के विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पैसे जुटाने के लिए हाफ मैराथन दोड़ने का फैसला किया है।
स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा कि वह खुद को ‘क्रिकेट गार्डन मैराथन टीम’ कहने वाले उन तीन व्यक्तियों से प्रभावित हैं जिन्होंने अपने घर के पिछवाड़े में फुल मैराथन दौड़कर ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और ‘चांस टू शाइन ’ फाउंडेशन के लिये धन एकत्र किया।
उन्होंने कहा,"मैं हमेशा से हाफ मैराथन दौड़ना चाहता था लेकिन कभी मौका नहीं मिला। अब लॉकडाउन के बीच बाहर जाकर इस तरह धन जुटाने का यह अच्छा अवसर है।’’
ये भी पढ़ें - पुजारा के बाद कैस अहमद और एंड्रयू टाई का ग्लूस्टरशायर के साथ करार हुआ रद्द
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि वह आठ किलोमीटर से ज्यादा कभी नहीं दौड़े। उन्होंने यह भी कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि इससे लोगों को क्रिकेट गार्डन मैराथन को दान देने की प्रेरणा मिलेगी।’’
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News