A
Hindi News खेल क्रिकेट बेन स्टोक्स करेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी

बेन स्टोक्स करेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से क्रिकेट के मैदान पर वापसी

स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य और ऊंगली की चोट से उबरने के लिये जुलाई में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। 

Ben Stokes, Ashes series, Australia, England, cricket, sports, ben stokes - India TV Hindi Image Source : GETTY Ben Stokes 

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट के हर प्रारूप से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले स्टार ऑलराउंडर्स खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इस साल के आखिर में होने वाली एशेज सीरीज के लिये इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य और ऊंगली की चोट से उबरने के लिये जुलाई में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स के हवाले से कहा ,‘‘अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिये मैने ब्रेक लिया था। मेरी ऊंगली की चोट भी अब ठीक है।’’ 

यह भी पढ़ें- T20WC : कप्तान विराट कोहली के कायल हुए पाकिस्तानी, मेंटॉर धोनी की भी जमकर हो रही है तारीफ

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ खेलने का इंतजार है। मैं ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिये तैयार हूं।’’ 

ईसीबी की मेडिकल टीम और स्टोक्स के सलाहकार ने उन्हें अभ्यास बहाल करने के लिये हरी झंडी दे दी है। 

यह भी पढ़ें- T20WC : पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से निराश हैं कप्तान कोहली, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए बनाएंगे खास रणनीति

इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेट के प्रबंधन निदेशक एशले जाइल्स ने कहा ,‘‘ उसकी ऊंगली का आपरेशन बेहद कामयाब रहा। पिछले कुछ सप्ताह से मेरे, बेन, मेडिकल स्टाफ और उसकी प्रबंधन टीम के बीच काफी बात हुई। उसने मुझसे कहा कि वह वापसी के लिये तैयार है और एशेज सीरीज में अहम भूमिका निभाना चाहता है। वह टेस्ट टीम के साथ चार नवंबर को रवाना होगा।’’ 

स्टोक्स भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज और टी20 विश्व कप से बाहर रहे। 

Latest Cricket News