A
Hindi News खेल क्रिकेट जो रूट के 100वें टेस्ट पर जीत का तोहफा देना चाहते बेन स्टोक्स

जो रूट के 100वें टेस्ट पर जीत का तोहफा देना चाहते बेन स्टोक्स

रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया। स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ’ में अपने कॉलम में लिखा वह अपने कप्तान को भारत के खिलाफ मैच जीतकर तोहफा देना चाहते हैं।

Ben Stokes, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Ben Stokes and Joe Root 
इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान बताते हुए कहा कि उनके सौवें टेस्ट का सही तोहफा भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत ही होगा। स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट की कैप प्रदान की थी। 
 
उन्होंने कहा,‘‘मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिये पूरा प्रयास करूंगा। हम सभी पहला टेस्ट जीतने केा बेताब है। यह जो के लिये बहुत खास होगा।’’ 
 
रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया। स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ’ में अपने कॉलम में लिखा ,‘‘मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था। ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं।’’ 
 
उन्होंने कहा ,‘‘ लोगों के लिये जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन कुछ लोगों के लिये वह उदार और मननशील व्यक्ति है और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है।’’ 
 
स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था। 
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है। मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया। वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था। मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा।’’

Latest Cricket News