दुबई। हेडिंग्ले मैदान पर 135 रनों की नाबाद पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को हार के लिए विवश करने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आए दिन सुर्खियों में बने हुए हैं। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में स्टोक्स की एतिहासिक पारी ने उन्हें विकिपिडिया पर इस दौरान मशहूर गायक टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा चर्चित बना दिया।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चार्टर कंपनी के हवाले से एक डाटा अपनी साइट पर डाला जिसके मुताबिक, "बीते सप्ताह में कुछ देर के लिए ही सही, बेन स्टोक्स विकिपिडिया पर टेलर स्विफ्ट से ज्यादा खोजे गए थे।"
इसी बीच आईसीसी ने मशहूर गायक को भी मजाकिया लहजे में चिढ़ाया और लिखा, "इसमें कोई बुरी बात नहीं है टे, लेकिन स्टोक्स का पारी सर्वकालिक महान है।"
Latest Cricket News