टीम इंडिया साउथ अफ़्रीका के सफल दौरे के बाद अब जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी जहां वह पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. इस दौरे का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि विदेश में इंडिया का अच्छा प्रदर्शन नही रहा था लेकिन हाल ही में इंडिया ने साउथ अफ़्रीका में वनडे और टी-20 सिरीज़ जीती है हालंकि टेस्ट सिरीज़ वह 2-1 से हार गई थी.
इस दौरे को लेकर इंग्लैंड के लिए एक बुरी ख़बर है. उसके ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे. दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 9 अगस्त से होगा. स्टोक्स को 6 अगस्त को कोर्ट में हाज़िर होना है. 26 साल के स्टोक्स पर ब्रिस्टल में सितंबर में एक नाइट क्लब के बाहर मारपीट करने का आरोप है. इस आरोप के चलते स्टोक्स को ऐशेज़ सिरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. स्टोक्स की इस माह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में वापसी हुई है.
स्टोक्स ने आज वीडियो के ज़रिये आरोपों को ग़लत बताया. स्टोक्स पर तीन लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस घटना के समय इंग्लैंड के खिलाड़ी ेलेक्स हेल्स भी मौजूद थे.
इंडिया सबसे पहले 3 जुलाई से टी-20 सिरीज़ खेलेगी. इसके बाद 12 जुलाई से वनडे सिरीज़ शुरु होगी. पहला टेस्ट एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरु होगा. पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 7 सितंबर से ओवल में होगा.
Latest Cricket News