वर्ल्ड कप 2019 में धोनी की बल्लेबाजी पर बेन स्टोक्स ने उठाए सवाल, कहा नहीं दिखी जीत की ललक
स्टोक्स ने कहा ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की।'
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के साथ खत्म हुआ था। इस टूर्नामेंट के लीग मैचों में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार था। भारत ने लीग के 9 मे से 7 मैच जीते थे, इमें से एक मैच ड्रॉ रहा था जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने मेजबानों के हाथों भारत को मिली इस हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को बताया है। बेन स्टोक्स ने इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो (111) ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं जेसन रॉय (66) और बेन स्टॉक्स (79) ने अर्धशतक जड़ा था। इसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 102 और कप्तान कोहली ने 66 रन की पारी खेली, लेकिन वह भारत को जीत ना दिला सके। इस मैच में भारत 31 रनों से हारा था।
इस मैच का जिक्र करते हुए स्टोक्स ने अपनी किताब ‘ऑन फायर’ में लिखा ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’
ये भी पढ़ें - 'यह वास्तव में सबसे खराब शिकायत है', विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2019 वाले बयान पर बोले बेन स्टोक्स
स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे। इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आए जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था।'
रोहित और कोहली ने इस मैच में 138 रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए 27 ओवर भी लिए थे। इस वजह से दबाव पूरी तरह भारतीय टीम पर आ गया था।
ये भी पढ़ें - 'हमने जिसे हवा में गिराया, हिंदुस्तान ने उसे भी हीरो बना दिया', कमांडर अभिनंदन के बारे में बोले शाहिद अफरीदी
इस साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ‘जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह किसी रहस्य की तरह था। मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की, वह बिल्कुल विचित्र लग रहा था।’
स्टोक्स ने आगे कहा ‘इन दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मैच में काफी पीछे धकेल दिया। उन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने की कोई इच्छा नहीं दिखाई। वे हमारी रणनीति के मुताबिक खेल रहे थे।’