A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'मैं धोनी के 5-10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती'

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, 'मैं धोनी के 5-10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती'

धोनी बतौर कप्तान आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं। इसमें साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब शामिल है।

Ben dunk said, "I would have been very happy if I could have played even 5-10 per cent of Dhoni"- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ben dunk said, "I would have been very happy if I could have played even 5-10 per cent of Dhoni"

अबुधाबी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन डंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने अब तक जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से धोनी नंबर-1 हैं। धोनी बतौर कप्तान आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं। इसमें साल 2007 में आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब शामिल है।

ये भी पढ़ें - 'वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं', भरत अरुण ने रहाणे को लेकर कही ये बात

डंक ने कहा, " मुझे लगता है कि अब तक मैंने जितने भी विकेटकीपर बल्लेबाजों को देखा है, उसमें एमएस धोनी नंबर वन हैं। इतने वर्षों तक जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया वह बहुत ही कमाल था। उनके द्वारा किए गए कमाल, बनाए गए सारे रिकॉर्ड उनके बारे में सबकुछ खुद ही बता देते हैं।"

ये भी पढ़ें - नाथन लायन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की टीम इंडिया द्वारा दी गई जर्सी, साथ लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने के बाद इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे एंडी मरे

उन्होंने कहा, "वो बहुत ही शांत थे ऐसे जैसे कि उनके नसों में बर्फ चलती हो, वो किसी भी मैच को ऐसे स्थान तक पहुंचाया करते थे जहां मैच को जीत पाना लगभग नामुमकिन होता था। वह ऐसे मौकों पर किसी भी तरह से मैच को जीत लेते थे। अगर मैं एमएस धोनी के 5 या 10 प्रतिशत के बराबर भी खेल पाता तो बहुत खुशी होती।"

Latest Cricket News