भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगमी वर्ल्डकप से पहले प्रशासकों की समिति (CoA) से हाल ही में हुई एक मीटिंग में तीन अजीबो-गरीब डिमांड रखी है। विराट कोहली ने इंग्लैंड में खिलाड़ियों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेल का एक पूरा कोच बुक कराने के साथ-साथ वहां पर केलों की पूर्ति और खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड को पूरे दौरे पर साथ रखने की डिमांड की है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने कहा है कि हालिया इंग्लैंड दौरे पर उनके खिलाड़ियों को उनकी इच्छा अनुसार फल नहीं दिए गए थे। ऐसे में इसीबी ने खिलाड़ियों से कहा था कि अगर उनकी कुछ खास मांगे हैं तो उन्हें बीसीसीआई अपने खर्च पर पूरा करे।
प्रशासकों की समिति (CoA) से हैदराबाद में यह मीटिंग भारत बनाम वेस्टइंडीज की बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुई थी। इस मीटिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ टेस्ट और वनडे टीम के उप-कप्तान आजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा के अलावा टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी थे।
विश्वकप का आगाज 30 मई 2019 से होगा जिसका फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस विश्वकप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। भारत वर्ल्डकप में अपना आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर करेगा। भारत अभी तक कुल दो वर्ल्डकप जीत चुका है और अब उनकी नजर विराट कोहली की अगुवाई में एक और वर्ल्डकप जीतने पर होगा।
Latest Cricket News