नई दिल्ली| बीसीसीआई ने अपने अध्यक्ष सौरव गांगुली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है, जिनको शनिवार को सीने में दर्द के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी गांगुली के लिए दुआ की है। शाह और गागुंली अभी हाल में अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में मिले थे।
शाह ने ट्वीट किया, "मैं सौरव गांगुली के जल्दी स्वास्थ होने की कामना करता हूं। मैंने उनके परिवार से बात की है। दादा की तबीयत स्थिर है और वह अच्छी तरह से ईलाज करा रहे हैं।" शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, "बीसीसीआई अपने अध्यक्ष के जल्द स्वास्थ होने की कामना करता है।"
गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है। 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद लौटे और इसके बाद उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सौरव गांगुली
कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया। ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं।
Latest Cricket News