A
Hindi News खेल क्रिकेट अगले सीजन से IPL में दो नई फ्रेंचाइजों को किया जाएगा शामिल?

अगले सीजन से IPL में दो नई फ्रेंचाइजों को किया जाएगा शामिल?

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार कहा, "हम आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करना चाहते हैं लेकिन हमें मार्केट और देश की मौजूदा स्थिति को देखना होगा। हम समय की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि कई चीजें हैं जिसे देखना है।"

<p>BCCI willing to wait on decision to include two...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@IPL BCCI willing to wait on decision to include two franchises for IPL 2022

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अगले सीजन में दो नई फ्रेंचाइजों को शामिल करने को लेकर उत्सुक है। हालांकि, इसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है और बोर्ड इस फैसले पर इंतजार करने के लिए तैयार है।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार कहा, "हम आईपीएल के अगले सीजन में दो नई टीमों को शामिल करना चाहते हैं लेकिन हमें मार्केट और देश की मौजूदा स्थिति को देखना होगा। हम समय की कोई गारंटी नहीं दे सकते क्योंकि कई चीजें हैं जिसे देखना है।"

ऐसी चर्चा है कि अहमदाबाद एक फ्रेंचाइजी हो सकता है। हालांकि, नई फ्रेंचाइजी को लेने के बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले बोली की प्रक्रिया होगी।

आईपीएल 2021 का सीजन बीच में ही स्थगित कर दिया गया था जबकि इसके शेष 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में कराए जाएंगे।

कुशल मेंडिस, गुणाथिलिका और निरोशन डिकवेला पर गिरी गाज, श्रीलंका क्रिकेट ने किया सस्पेंड

बीसीसीआई अगले साल मेगा नीलामी की तैयारी कर रहा है। इसमें तीन रिटेंसन होंगे और दो राइट टू मैच कार्ड खिलाड़ी होंगे। अन्य सभी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा।

अगर दो फ्रेंचाइजी को शामिल किया जाता है तो फिर मेगा नीलामी ही कराई जाएगी। बोर्ड फिलहाल इंतजार करना चाहता है।

Latest Cricket News