A
Hindi News खेल क्रिकेट एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली टीम की कमान

एशिया कप 2018 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली टीम की कमान

एशिया कप का आगाज 15 सितंबर से होना है। पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।

<p>भारतीय टीम</p>- India TV Hindi भारतीय टीम

विराट कोहली को संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में 15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए आराम दिया गया है। विराट की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि उनके जोड़ीदार शिखर धवन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने एक बैठक कर एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पहली बार जगह दी गई है जबकि यो-यो टेस्ट में विफल होने के कारण इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू को एक बार फिर चयनकर्ताओं ने मौका दिया है। वहीं, केदार जाधव टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। 

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और खलील अहमद। 

Latest Cricket News