A
Hindi News खेल क्रिकेट एशिया इमर्जिंग नेशन कप में टीम भेजने से बीसीसीआई का इनकार

एशिया इमर्जिंग नेशन कप में टीम भेजने से बीसीसीआई का इनकार

पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में होने वाला एशिया इमर्जिंग नेशन कप खटास में पड़ता दिखाई दे रहा है।

क्रिकेट मैदान- India TV Hindi क्रिकेट मैदान

पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में होने वाला एशिया इमर्जिंग नेशन कप खटास में पड़ता दिखाई दे रहा है। इसकी वजह बीसीसीआई का अपनी टीम को पाकिस्तान ना भेजना है। बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है और इस कारण एशिया इमर्जिंग नेशन कप की मेजबानी श्रीलंका या बांग्लादेश को सौंपी जा सकती है। 

पाकिस्तान बोर्ड के एक अध्कारी ने कहा, ‘हम ये सोचकर इस साल अप्रैल में इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे।’ वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने कहा कि वो जल्द ही कॉलंबो में एक बैठक करेंगे और इसपर आखिरी फैसला लेंगे।

सेठी ने ये भी कहा कि भारत में होने वाली आईसीसी की बैठक में वो तभी शामिल हो पाएंगे जब आईसीसी उन्हें वीजा दिला पाएगा। आपको बता दें कि आईसीसी की अगली बैठक कोलकाता में होनी है और माना जा रहा है कि सेठी को इस बैठक में शामिल होने के लिए शायद वीजा ना मिल पाए। 

Latest Cricket News