A
Hindi News खेल क्रिकेट 'पिंक बॉल' टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

'पिंक बॉल' टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साहित है बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं।

Sourav Ganguly- India TV Hindi Image Source : AP Sourav Ganguly

कोलकाता। भारत अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलने को तैयार है जो 22 से 26 नवंबर के बीच यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं।

इस अहम मैच में सभी कुछ अच्छा हो इसकी पूरी जिम्मेदारी गांगुली ने ले रखी है और वह हर चीज पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मुआयने करने के बाद मीडिया से बात की जिसमें साफ देखा जा सकता था कि गांगुली इस ऐतिहासिक दिन के लिए कितने उत्साहित हैं। गांगुली ने बताया कि मैच के शुरुआती चार दिनों के टिकट काफी पहले ही बिक चुके हैं।

गांगुली ने कहा, "पिच शानदार लग रही है। मैं काफी उत्साहित हूं। आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे।"

पिछले सप्ताह ही गांगुली ने कहा था, "आप भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को खाली स्टैंड में नहीं देख सकते। यहां शुरुआती तीन दिन आपको फुल हाउस देखने को मिलेगा।"

गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भारत के गुलाबी गेंद से खेलने का रास्ता साफ हुआ है। उन्होंने कहा था कि कप्तान विराट कोहली इसके लिए सिर्फ तीन सेकेंड में मान गए थे।

गांगुली ने गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए शुभंकर के उद्घाटन मौके पर कहा, "वह (कोहली) महान बल्लेबाज हैं और उन्हें भरे हुए स्टेडियम में खेलना चाहिए। वह फुल हाउस देखकर खुश होंगे। आप ईडन का वातावरण पसंद करेंगे।"

Latest Cricket News