कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस जांच में नेगेटिव पाये गए। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने नमूने दिये थे। भारत के पूर्व कप्तान गांगुली पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से घर में पृथकवास में हैं। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए थे।
गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया,‘‘वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्हें खुद टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’’
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पाई गई थी। उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे।
Latest Cricket News