A
Hindi News खेल क्रिकेट 'हमें नहीं पता कि इसका आयोजन कहां होगा' आईपीएल 2020 को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

'हमें नहीं पता कि इसका आयोजन कहां होगा' आईपीएल 2020 को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

सौरव गांगुली ने कहा “हम यह नहीं कह सकते कि आने वाले दिनों में क्या होगा। भविष्यवाणी करना कठिन है। हम सभी विकल्पों को देख रहे हैं।"

BCCI President Sourav Ganguly Big Update On IPL 2020 - India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL BCCI President Sourav Ganguly Big Update On IPL 2020 

कोरोनावायरस के कहर के बीच कुछ देशों में क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाई जा रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसे देशों ने तो अपने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन पूरी दुनिया में अभी भी चर्चा आईपीएल 2020 के आयोजन की ही हो रही है। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था, लेकिन इस महामारी के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस महामारी की वजह से इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। अगर यह टूर्नामेंट रद्द होता है तो बीसीसीआई उस समय आईपीएल का आयोजन करा सकता है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर भविष्यवाणी करना कठिन है।

सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा “हम यह नहीं कह सकते कि आने वाले दिनों में क्या होगा। भविष्यवाणी करना कठिन है। हम सभी विकल्पों को देख रहे हैं। हमें अभी भी नहीं पता कि क्रिकेट दोबारा कब शुरू होगा।"

ये भी पढ़ें - सचिन की बल्लेबाजी देखने के लिए अपना स्कूल तक बंक कर देता था टीम इंडिया का ये खिलाड़ी

आईपीएल 2020 स्थगित होने के बाद कहा जाने लगा था कि 2009 की तरह इस साल आईपीएल का आयोजन विदेशी सरजमीं पर हो सकता है। इसी बीच श्रीलंका और यूएई से इस टूर्नामेंट को अपने यहां आयोजन के प्रस्ताव को लेकर खबरें भी आने लगी। इस पर गांगुली का कहना है कि उन्हें भी अभी नहीं पता कि इस साल आईपीएल का आयोजन कहा होगा।

गांगुली ने आगे कहा "अगर इस साल आईपीएल होता है तो हमें नहीं पता कि इसका आयोजन कहां होगा। भारत इसकी निश्चित रूप से मेजबानी करना चाहेगा, बशर्ते पर्यावरण सुरक्षित हो। अभी हम कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अभी हमें आईपीएल के कार्यक्रम पर अधिकारिक रूप से चर्चा करना बाकी है, लेकिन यह पर्यावरण की सुरक्षा पर निर्भर करता है। मानव जीवन को बचाना और कोरोनावायरस श्रृंखला को तोड़ना हम सभी के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।"

ये भी पढ़ें - खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और क्रिकेट की वापसी को लेकर प्रयासरत है बीसीसीआई लेकिन समय तय नहीं

उल्लेखनीय है, विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी कहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो वो आईपीएल खेलने को तैयार है। वहीं कुछ दिनों पहले आईपीएल 2020 नीलामी से अपना नाम वापस लेने वाले मिशेल स्टार्क ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है।

Latest Cricket News