इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन की तैयारियां अब तेज हो गई है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक पत्र में यह साफ कर दिया है कि इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वहीं बीसीबीआई अध्यक्ष का मानना है कि इस साल अगर आईपीएल को बंद दरवाजे के पीछे खाली स्टेडियम में भी करना पड़े तो वह तैयार हैं।
गांगुली ने अपने इस पत्र में लिखा, ''बीसीसीआई उन सभी विकल्पों पर काम कर रहा है जिससे कि इस साल आईपीएल के आयोजन को संभव बनाया जा सके हैं। इसमें खाली स्टेडियम में मैच करना भी शामिल है।''
आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत इसी साल 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। वहीं अब इसे अक्टूबर-नवंबर में कराए जाने की बात सामने आ रही है।
हालांकि ऐसा तब संभव हो पाएगा जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित या रद्द किया जाता है। आईसीसी की बोर्ड मिटिंग में टी-20 विश्व कप को लेकर अब अगले महीने फैसला लिया जाएगा। ऐसे में इस साल आईपीएल का भविष्य पूरी तरह से टी-20 विश्व कप के रद्द होने पर टिका हुआ है।
वहीं गांगुली ने अपने पत्र में सभी राज्य क्रिकेट संघों को कोविड-19 के दौरान फिर से खेल को बहाल करने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत इस संक्रमण के खिलाफ तैयारी और इसके बचाव को लेकर निर्देश दिए हैं।
वहीं गांगुली जल्द घरेलू क्रिकेट के नए सीजन को भी शुरू करना चाहते हैं और जल्द ही वे इस बारे में कुछ फैसला लेंगे। इसके साथ ही गांगुली ने उम्मीद जताई है कि अगले एक से दो महीने में देश में फिर से क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है।
हालांकि उन्होंने अपने पत्र में यह साफ कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है और उसके साथ वह किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
इसके अलावा गांगुली ने यह साफ किया कि अगले एक से दो सप्ताह में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत दे दी जाएगी।
Latest Cricket News