A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई ने रिंकू सिंह पर लगाया तीन महीने का बैन, पठान को दी चेतावनी

बीसीसीआई ने रिंकू सिंह पर लगाया तीन महीने का बैन, पठान को दी चेतावनी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को अबुधाबी में गैर मान्यता प्राप्त टी20 लीग में खेलने के लिये तीन महीने में लिये निलंबित कर दिया है जिसके कारण उन्हें भारत ए टीम से बाहर होना पड़ा।

BCCI imposes a three month ban on Rinku Singh, warns Irfan Pathan- India TV Hindi Image Source : @KKRIDERS TWITTER BCCI imposes a three month ban on Rinku Singh, warns Irfan Pathan

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उत्तर प्रदेश के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को अबुधाबी में गैर मान्यता प्राप्त टी20 लीग में खेलने के लिये तीन महीने में लिये निलंबित कर दिया है जिसके कारण उन्हें भारत ए टीम से बाहर होना पड़ा। रिंकू का निलंबन जहां एक जून से शुरू होगा, वहीं बीसीसीआई ने आलराउंडर इरफान पठान को अनुमति लिये बिना अपना नाम कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के ड्राफ्ट में शामिल करवाने के लिये चेतावनी दी है। पठान ने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था। 

इसी तरह से अंडर-19 टीम के पूर्व भारतीय कप्तान अनुज रावत पर मारीशस में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ गैर मान्यता प्राप्त लीग में खेलने के लिये कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

रिंकू पिछले दो सत्र से कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहा है और पता चला है कि आईपीएल समाप्त होने के बाद वह गैरमान्यता प्राप्त लीग में खेला था।

बीसीसीआई ने बयान में कहा,‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संज्ञान में यह बात लायी गयी कि उत्तर प्रदेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और भारत ए खिलाड़ी रिंकू सिंह ने अबुधाबी में गैरमान्यता प्राप्त टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।’’
 
बोर्ड ने कहा,‘‘सिंह ने टी20 लीग में भाग लेने से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं ली थी और इस तरह से उन्होंने नियमों और शर्तों का सीधा उल्लंघन किया। बीसीसीआई की शर्तों के अनुसार बोर्ड के साथ पंजीकृत खिलाड़ी बोर्ड की अनुमति के बिना विदेशों में किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकता है। रिंकू सिंह को इसलिए तीन महीने के लिये निलंबित कर दिया गया है। उनका निलंबन एक जून 2019 से शुरू होगा। ’’ 

Latest Cricket News