A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, रणजी और एफटीपी पर होगी चर्चा

बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक 17 जनवरी को, रणजी और एफटीपी पर होगी चर्चा

बैठक में एजेंडा में सात विषय शामिल हैं जिसमें शीर्ष पर घरेलू क्रिकेट है। इसमें जूनियर और महिला क्रिकेट भी शामिल है। 

BCCI Apex Council meeting on January 17, to discuss Ranji and FTP- India TV Hindi Image Source : PTI BCCI Apex Council meeting on January 17, to discuss Ranji and FTP

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 17 जनवरी को वर्चुअल बैठक होगी जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये तैयार किये गये जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में अगले महीने रणजी ट्राफी के आयोजन पर फैसला किया जाएगा। बैठक में एजेंडा में सात विषय शामिल हैं जिसमें शीर्ष पर घरेलू क्रिकेट है। इसमें जूनियर और महिला क्रिकेट भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें - आईएसएल-7 : बेंगलुरु एफसी ने नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को ड्रॉ पर रोका

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया,‘‘अभी 90 प्रतिशत संभावना है कि रणजी ट्राफी फरवरी में शुरू होगी और हमारे पास सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिये तैयार किये छह बायो बबल ही होंगे। इसके लिये भी पांच ग्रुप में छह छह टीमें जबकि एक ग्रुप में आठ टीमें होंगी।’’ 

सूत्र ने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है कि रणजी ट्राफी के लीग चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले और नाकआउट बाद में आयोजित किये जाएं ताकि टीमों को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमी नहीं खले। इस पर चर्चा होगी। महिलाओं का राष्ट्रीय टूर्नामेंट और अन्य आयु वर्ग के टूर्नामेंट भी होंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत के क्रीज के निशान से छेड़छाड़ के आरोप पर दिया बड़ा बयान

बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2023 से 2031 तक के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) पर चर्चा होगी। अगले साल से आईपीएल 10 टीमों का होगा और बीसीसीआई इसके लिये अधिक समय की मांग कर सकता है। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खराब व्यवहार की हदों को पार किया : इयान हीली

आईसीसी के करों से संबंधी मामलों पर भी चर्चा होगी। यह पहले ही तय किया जा चुका है कि अगर केंद्र सरकार करों में छूट नहीं देती है तो भारत विश्व संस्था से कहेगा कि वह उसे मिलने वाले वार्षिक राजस्व से उतनी धनराशि काट ले। 

बैठक में बेंगलुरू में निर्माणाधीन नयी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और बिहार क्रिकेट से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।

Latest Cricket News