नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म ‘अनअकैडमी’ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन सत्र के लिये अधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की। आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जायेगा।
आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम अनअकैडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक अधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं।’’
Exclusive| जानिए कौन है वो गेंदबाज, जिसके लिए KKR कर रहा है दो साल से इंतजार, UAE में बिखेरेगा जलवा
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनअकैडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं।’’ बीसीसीआई ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम11 को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली
Latest Cricket News