कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग के 2020 सीजन के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस तरह मैनेजमेंट ने टेस्ट टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
वहीं टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा फिट ना होने के कारण अभी टीम से बाहर हैं। उन पर नजरे जमीं रहेंगी। ऐसे में उनकी जगह के। एल। राहुल की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि इशांत शर्मा को भी अभी फिट ना होने के कारण टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। हलांकि रोहित और इशांत और बीसीसीआई की मेडिकल टीम अपनी नजर बनाए रखेगी।
जबकि इसके अलावा बीसीसीआई ने अन्य चार तेज गेंदबाजों के नाम का ऐलान किया है। जो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। इनमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन का नाम शामिल है।
बता दें कि भारतीय टीम को अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 मैचों और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि 4 टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : - विराट कोहली (कैप्टन), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर, अजिंक्य (vc), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, साहा (wk), ऋषभ पंत (wk), बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज।
Latest Cricket News