महिला टी20 चैलेंज के लिए BCCI ने किया टाइटल स्पॉन्सर का एलान, जियो के साथ किया ऐतिहासिक करार
बीसीसीआई के साथ जियो की हुई इस साझेदारी में रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल का भी समर्थन होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यूएई में होने वाले महिला टी20 चैलेंज के लिए टाइटल स्पॉन्सर का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने महिलाओं के इस टूर्नामेंट के लिए जियो के साथ करार किया है। बीसीसीआई के साथ हुई इस साझेदारी में रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल का भी समर्थन होगा।
बीसीसीआई के साथ यह एक ऐतिहासिक साझेदारी है, क्योंकि पहली बार किसी प्रायोजक ने विशेष रूप से महिलाओं के मैचों के मुकाबले के लिए करार किया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत शारजाह में 4 नवंबर से हो रही है। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : महेंद्र सिंह धोनी ने किया कंफर्म, अगले सीजन में भी करेंगे सीएसके की अगुआई
इस करार के बाद नीता अंबानी ने नवी मुंबई के जियो क्रिकेट स्टेडियम में मिलने वाली क्रिकेट सुविधाओं को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम को सौंपने का फैसला किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस स्टेडियम में फ्री में ट्रायल्स कर सकती हैं और प्रतिस्पर्धात्मक मैच भी खेल सकती है।
इसके अलावा, महिला क्रिकेटर्स अब मुंबई के प्रतिष्ठित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उपलब्ध रिहेबिलिटेशन और खेल विज्ञान की सुविधाओं का लाभ उठा सकती हैं।
नीता ने कहा, " महिला टी 20 चैलेंज के आयोजन के लिए मैं बीसीसीआई को हार्दिक बधाई देती हूं। भारत में महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में यह एक प्रगतिशील कदम है। मैं इस अद्भुत पहल के लिए अपना पूरा समर्थन देने से खुश हूं। मुझे अपने खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल
उन्होंने कहा, " भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पिछले कुछ वर्षो में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपनी लड़कियों को बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण और पुनर्वसन की सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करें। अंजुम, मिताली, स्मृति, हरमनप्रीत और पूनम जैसे खिलाड़ी बेहतरीन रोल मॉडल हैं। मैं उन्हें और भारतीय महिला टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए भविष्य की कामना करती हूं।"
महिला टी-20 चैलेंज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसमें तीन महिला टीमें-सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी भाग लेंगी।