भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए ऐलान हुई टीम ही है, वहीं टी20 टीम में पहली बार भारतीय टीम में पांड्या ब्रदर्स को चुना गया है और धोनी की भी टी20 टीम में वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐलान हुई टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन को चुना गया है। वहीं मिडल ऑडर में अंबाति रायडू, दिनेश कार्तिक के साथ हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं। बात तेज गेंदबाजों की करें तो टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को चुना गया है। स्पिन अटैक में जडेजा, चहल और कुलदीप यादव शामिल हैं।
वनडे स्क्वाड-विराट (कप्तान), रोहित (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा , भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
टी20 स्क्वाड- विराट (कप्तान), रोहित (उपकप्तान) केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (कीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद
Latest Cricket News