A
Hindi News खेल क्रिकेट नवंबर के अंत में हो सकती है बीसीसीआई एजीएम : सौरव गांगुली

नवंबर के अंत में हो सकती है बीसीसीआई एजीएम : सौरव गांगुली

सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि एजीएम 23 अक्टूबर को होगी लेकिन अब गांगुली को इस सम्बंध में अंतिम फैसला लेना है।

sourav ganguly, bcci agm, bcci meeting, bcci president- India TV Hindi Image Source : AP सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि एजीएम 23 अक्टूबर को होगी लेकिन अब गांगुली को इस सम्बंध में अंतिम फैसला लेना है।

कोलकाता। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि नवम्बर के तीसरे सप्ताह में बोर्ड का एजीएम हो सकता है। गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "एजीएम नवम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। अंतिम तारीख की पुष्टि होना बाकी है।"  सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा था कि एजीएम 23 अक्टूबर को होगी लेकिन अब गांगुली को इस सम्बंध में अंतिम फैसला लेना है।

राय ने गांगुली से कहा कि उनकी टीम के ऊपर अब एजीएम बुलाने की जिम्मेदारी है और इसका आयोजन बीसीसीआई संविधान में उल्लेखित नियमों के आधार पर एजीएम से 21 दिनों पहले इस सम्बंध में नोटिस देना होगा।

ऐसी सम्भावना है कि एजीएम का आयोजन कोलकाता में होगा क्योंकि भारत को 22 से 26 नवम्बर तक कोलकाता में ही बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन-रात का टेस्ट मैच खेलना है।

Latest Cricket News