A
Hindi News खेल क्रिकेट विराट कोहली से मिले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्व कप को लेकर दीं शुभकामनायें

विराट कोहली से मिले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्व कप को लेकर दीं शुभकामनायें

खन्ना ने कोहली से बैठक के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें शुभकामनायें दीं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विराट की कप्तानी में विश्व कप जीतेंगे।’’ 

विराट कोहली से मिले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्व कप को लेकर दीं शुभकामनायें- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES विराट कोहली से मिले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष, विश्व कप को लेकर दीं शुभकामनायें

नई दिल्ली। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की और आगामी विश्व कप के लिये उन्हें शुभकामनायें दीं। खन्ना निजी कारणों से सीओए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सके। 

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के होटल में कोहली से मुलाकात की। खन्ना ने कोहली से बैठक के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें शुभकामनायें दीं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विराट की कप्तानी में विश्व कप जीतेंगे।’’ 

उन्होंने हालांकि टीम चयन पर बहस के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। खन्ना ने कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने हैं और हमारा काम टीम का समर्थन करना है।’’ 

Latest Cricket News