दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग केस में एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे देशों की क्रिकेट लीग और घरेलू मैच को खेलकर अपनी फॉर्म जारी रख रहे हैं। उन पर लगे इस बैन के बाद उनको अपने ही देश की बीग बैश लीग और आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं मिली थी, लेकिन अब इस सूची में एक और देश जुड़ गया है जो स्टीव स्मिथ को अपने यहां की लीग में खिलाने की इजाजत नहीं दे रहा है।
यह नाम है बांग्लादेश प्रीमियर लीग का। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में स्टीव स्मिथ को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने की मंजूरी ना देकर तगड़ा झटका दिया है। स्टीव स्मिथ को बीपीएल की टीम कोमिला विक्टोरियंस ने श्रीलंकाई बल्लेबाज असेला गुणारत्ने की जगह अपनी टीम में शामिल किया था।
बीसीबी के नियम अनुसार लीग में वही खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट ले सकता है जिसका नाम ड्राफ्ट में शामिल हो। बता दें, स्टीव स्मिथ का नाम ड्राफ्ट में नहीं था टीम ने उन्हें ड्राफ्ट के बाहर से अपनी टीम में शामिल किया था।
पहले स्मिथ को इस लीग में खिलाने के लिए रियायत दी गई थी जिस वजह से कोमिला विक्टोरियंस ने उनके साथ करार किया, लेकिन बाद में अन्य टीमों द्वारा इस पर ऐतराज जताने के बाद बीसीबी ने उन्हें इस लीग में खेलने की मंजूरी नहीं दी
Latest Cricket News