पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिश राउफ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राउफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं और अब तक उन्होंने तीन मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बीच इस पाकिस्तानी गेंदबाज की खूब आलोचना आलोचना भी हो रही है।
दरअसल सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में राउफ ने जैसे ही अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को विकेट दिलाई उसके बाद उनका जश्न मनाने के तरीका सोशल मीडिया पर वारयरल हो रहा है। राउफ विकेट लेने के बाद के जश्न मनाते हुए 'गला काटने' का इशारा कर रहे हैं जिसकी वजह से कई दिग्गज और फैंस ने इस अपनी नाराजगी जताई है।
सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस राउफ ने 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जिसकी बदौलत इस मेलबर्न की टीम ने इस मैच को जीतने कमायाब हो पाई।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रग्बी खिलाड़ी डैरयल ब्रोहमैन ने ट्वीट कर अपनी नराजगी जताते हुए लिखा, "इस तरह से विकेट लेने के बाद हर बार गला काटने का इशारा करना क्या जरूरी है। इसमें कोई शक नहीं की यह एक अच्छा गेंदबाज है लेकिन विकेट लेने के बाद ऐसा कुछ करना सही नहीं।"
Latest Cricket News