आईपीएल 2020 के ऑक्शन में अपने बेस प्राइज पर बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन इस समय बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं। बीबीएल में ब्रिसबेन हीट ओर खेलने वाले लिन ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ महज 35 गेंद में ही 94 रन बना डाले। लिन की विस्फोटक पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 94 रनों में से 82 रन बाउंड्री से बनाए जबकि सिर्फ 12 रन उन्होंने दौड़कर लिया।
लिन ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 11 गगनचुंबी छक्के लगाए जबकि उन्होंने 4 चौके भी जड़े।
हालांकि लिन बीबीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। 94 रन बनाकर आउट होने वाले लिन के पास मौका था कि वह बीबीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम सकते थे लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर बेंजामिंन मननेंती की उन्हें शेन एबॉट हाथों कैच आउट करा दिया। बीबीएल में सबसे तेज शतक पूरा करने का रिकॉर्ड 39 गेंदों में है।
लिन की दमदार पारी की बदौलत ही ब्रिसबेन हीट ने इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर को 48 रनों से हरा दिया।
इस मुकाबले में सिडनी की टीम ने टॉस जीतकर ब्रिसबेन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन की टीम ने लिन की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इस स्कोर के जवाब में सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई।
Latest Cricket News