सिडनी। बिग बैश लीग के 9वें सीजन के खिताबी मुकाबले में आज सिडनी सिक्सर्स ने मेजबर्न स्टार्स को 19 रनों से मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित 12 ओवर के मैच में सिडनी सिक्सर्स ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपे की 52 रन की पारी से पांच विकेट पर 116 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की टीम छह विकेट पर 97 रन ही बना सकी। सिक्सर्स इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सत्र 2011-12 में चैम्पियन बना था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने जोश फिलिप्स (52) और स्टीव स्मिथ (21) की पारियों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाने में कामयाब रही। मेलबर्न स्टार्स की ओर से एडम जैम्पा और कप्तान मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए।
117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 10 के स्कोर पर अपने इनफॉर्म बल्लेबाज मार्कस स्टॉयनिस को खो दिया। नाथन लायन ने स्टॉयनिस को आउट कर टीम को पहला विकेट दिलाया। स्टॉयनिस के बाद मैक्सवेल और हैंड्सकॉम्ब भी कुछ नहीं कर पाए। अंत में निक लार्किन ने 38 रन जरूर बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Latest Cricket News