कोलंबो: श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने रविवार को स्वीकार किया कि दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम ने भारत के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए और ऐसा यहां पहली पारी में उनके निराशाजनक बल्लेबाजी के कारण हुआ। भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 53 रन से शिकस्त देकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी में काफी दोयम दर्जे का प्रदर्शन किया। टीम भारत के घोषित पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन के विशाल स्कोर के जवाब में महज 183 रन में सिमट गई।
चांदीमल ने दूसरे टेस्ट के 4 दिन के अंदर खत्म होने के बाद कहा, ‘हम पूरी तरह से पस्त हो गए। पहली पारी का प्रयास काफी निराशाजनक था और इसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीयों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। 622 रन काफी बड़ा स्कोर है। उन्होंने हमें काफी दबाव में ला दिया। उन्होंने 600 रन बनाये, लेकिन हमें नहीं लगा था कि हम इतने सस्ते में आउट हो जाएंगे। हम भी हैरान थे क्योंकि पिच ने हमारी उम्मीद के पहले ही ज्यादा टर्न लेना शुरू कर दिया था। हम इस मैच इसलिए हारे क्योंकि हम पहली पारी में 183 रन में सिमट गए थे।’
कप्तान ने कहा, ‘हमने दूसरी पारी में भरसक प्रयास किया। कुसाल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने, दोनों ने काफी अच्छे प्रयास किए। कल हमने कुछ चर्चा की थी और हमने योजना बनाई थी कि आज कैसे बल्लेबाजी करेंगे। मुझे अब भी लगता है कि हर किसी ने काफी मशक्कत की लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए। दिमुथ ने स्पेशल पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उससे इस तरह की पारी की उम्मीद की जाती है, इसलिए हम बहुत खुश हैं कि उसने इस तरह की मुश्किल पिच पर इस तरह की पारी खेली।’
Latest Cricket News