बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं उनके कोच रसेल डोमिंगो
बांग्लादेश के बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो काफी समय से क्रिकेट से दूर रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत करना चाहते हैं।
कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई है वहीं सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हैं। इसी बीच बांग्लादेश के बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो काफी समय से क्रिकेट से दूर रहने के कारण बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत करना चाहते हैं। उनका मानना है कि वो टीम के अंदर ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जहां खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक पहलुओं से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करें। डोमिंगो इसके साथ ही चाहते हैं कि वह खिलाड़ियों से अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पूरी ईमानदारी की उम्मीद करते हैं।
उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘‘जहां तक मानसिक थकान की बात है तो मैं चाहता हूं कि खिलाड़ियों को इस मामले में ईमानदार होना चाहिए और उन्हें खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। ’’
डोमिंगो ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी इन पहलुओं पर बात करने में खुद को सहज नहीं पाते हैं लेकिन हम ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जहां हमारी टीम, हमारे खिलाड़ी इस पर खुलकर बात करें कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और क्या उन्हें विश्राम चाहिए और क्या यह शारीरिक या मानसिक मुद्दा है। ’’
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी अज्ञात समस्याओं से निबटने के लिये जब खेल से विश्राम लिया था तब क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य का मसला सामने आया था। इसके बाद युवा बल्लेबाज निक मैडिसनसन भी इस दौर से गुजरे। इंग्लैंड के खिलाड़ी जैसे स्टीव हार्मिसन, मार्कस ट्रैस्कोथिक और ग्रीम फाउलर भी अवसाद के दौर से गुजर चुके हैं।
ये भी पढ़ें - इस भारतीय खिलाड़ी की सचिन तेंदुलकर से तुलना करना ठीक नहीं, एस श्रीसंत ने बताया कारण
वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट की बात करें तो कोरोना महामारी का खतरा इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के उपर भी मंडरा रहा है। जिसके चलते आईसीसी ने टी20 के भविष्य को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए 10 जून तक का समय माँगा है। जबकि कई क्रिकेट पंडित और दिग्गजों का कहना है कि 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले इस इस विश्वकप को रद्द या स्थगित करके दुनिया की सबसे बड़ी इंडियन प्रीमीयर लीग कराई जानी चाहिए। जिसके लिए बीसीसीआई भी 29 मार्च से स्थगित हुए आईपीएल को सितंबर से नवंबर के बीच कराने पर विचार कर रहा है। जबकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने यहाँ सीरीज खेलने का पस्ताव भेजा था। जिस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कोई हामी नहीं भरी लेकिन श्रीलंका दौरे पर जाने के बारे में विचार जरूर कर रहे हैं।