A
Hindi News खेल क्रिकेट एयर बबल में भारत का दौरा करेंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन

एयर बबल में भारत का दौरा करेंगे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के कारण दो साल का बैन लगा दिया था। उनका बैन पिछले महीने अक्टूबर में खत्म हुआ है। अब वह दोबारा खेल सकेंगे।

Bangladesh, cricket, Shakib Al Hasan, Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shakib Al Hasan

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन भारत और बांग्लादेश के बीच हुए 'एयर बबल अरेंजमेंट' करार के तहत भारत का दौरा करेंगे। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने इस बात की जानकारी दी।

उच्चायोग ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा, "बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने आज शीर्ष बांग्लादेशी क्रिकेटर और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का स्वागत किया। वह दोनों देशों में बेहद लोकप्रिय हैं। वह दोनों देशों के बीच हुए एयर बबल अरेंजमेंट के तहत भारत का दौरा करेंगे।"

पिछले महीने उच्चायोग ने कहा था कि बांग्लादेश के लोग पर्यटन के लिए भारत का दौरा करना चाहते हैं।

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों के कारण दो साल का बैन लगा दिया था। उनका बैन पिछले महीने अक्टूबर में खत्म हुआ है। अब वह दोबारा खेल सकेंगे।

33 साल के शाकिब ने हाल ही में फिटनेस टेस्ट पास किया है और वह बांगाबंधु टी-20 कप में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Latest Cricket News