A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच 16: बारिश के चलते रद्दा हुआ एक और मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

विश्व कप 2019, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच 16: बारिश के चलते रद्दा हुआ एक और मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक

श्रीलंका का पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान का सामना करना था।

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बांग्लादेश बनाम श्रीलंका लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, bangladesh vs sri lanka live match Updates in Hindi

आईसीसी विश्व कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक साझा करने पड़े। यह श्रीलंका का दूसरा मैच है जो बारिश के कारण रद्द हुआ है। इससे पहले सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था।

सोमवार को भी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं। इससे पहले किसी और विश्व कप में इतने मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुए थे। इस मैच से मिले एक अंक के दम पर श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है। चार मैचों में उसके चार अंक हैं। बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

06:30 PM बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच काउंटी ग्राउंड पर होने वाले विश्व कप के 16वें मैच को बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा।

02:30 PM बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है।

2:15 PM टॉस, भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे होगा। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद। 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

Latest Cricket News