बांग्लादेश की टीम ने 3 रन पर खोए 4 विकेट, 82 पर हो गई ढेर
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम (26) ने बनाए।
बांग्लादेश में खेली जा रही ट्राई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 82 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया और लगातार विकेट निकाले। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। हालांकि बांग्लादेश की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन फाइनल से पहले बल्लेबाजों का इतना खराब प्रदर्शन कप्तान के लिए चिंता का सबब है।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम (26) ने बनाए। वहीं टीम के 9 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। बांग्लादेश का पहला विकेट 5, दूसरा 15, तीसरा 16, चौथा 34, पांचवां, 57, छठा 71, सातवां 79, आठवां 80, 9वां 81 और दसवां 82 पर गिरा। इस तरह से बांग्लादेश की टीम ने आखिरी 4 विकेट सिर्फ 3 रन पर ही खो दिए।
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा (3) और दुश्मंता चमीरा, तिसारा परेरा, लक्शदन संदाकन ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। आपको बता दें कि श्रीलंका के लिए ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना जरूरी है और अब उनके गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 82 रन पर समेट कर जीत की नींव रख दी है। ट्राई सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।