ढाका: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियान (82 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाज़ी के सामने पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 221 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही मेहमान टीम को जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य मिला है।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 260 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी केवल 217 रन पर ही समेटकर 43 रन की बढ़त हासिल की थी लेकिन तीसरे दिन नाथन लियोन और एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी करवाई।
बांग्लादेश की ओर से तमीम इकबाल ने मैच में दूसरा अर्धशतक लगाया। पहली पारी में 71 रन बनाने वाले तमीम ने दूसरी पारी में भी 78 रन का योगदान किया। शेरे बांग्ला स्टेडियम की टर्निंग पिच पर कप्तान मुश्फिकर रहीम ने 41 रन का योगदान किया।
सुबह के सत्र में गिरे दोनों विकेट ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ने झटके, उन्होंने रात्रि प्रहरी ताईजुल इस्लाम को चार रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया जबकि इमरूल कायेस (02) गेंद पर बल्ला छुआकर दूसरी स्लिप में खड़े डेविड वार्नर को कैच दे बैठे। ऑस्ट्रेलिया की ओर नियोन के छह विकेट के अलावा एश्टन एगर ने भी दो विकेट झटके।
Latest Cricket News