A
Hindi News खेल क्रिकेट डीपीएल को दो स्थानों पर आयोजित करने की योजना बना रहा है बांग्लादेश

डीपीएल को दो स्थानों पर आयोजित करने की योजना बना रहा है बांग्लादेश

अहमद ने कहा, ‘‘खिलाड़ी खेल में वापसी करना चाह रहे हैं लेकिन बीसीबी को विभिन्न सरकारी एजेंसियों से बात करके इस पर फैसला करना है।’’   

Bangladesh plans to organize DPL at two places- India TV Hindi Image Source : TWITTER Bangladesh plans to organize DPL at two places

ढाका। कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित किये गय ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 2019-20 सत्र के बाकी बचे मैचों को दो स्थलों क्रीड़ा शिखा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) और कॉक्स बाजार स्टेडियम में खेला जा सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) तथा कई क्रिकेटरों और खिलाड़ियों के संघ के बीच ऑनलाइन बैठक में इस पर चर्चा की गयी। 

अधिकारियों ने हालांकि घरेलू क्रिकेट की वापसी के लिये कोई निश्चित तिथि तय नहीं की है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार ढाका मेट्रोपोलिस टीम की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष काजी इनाम अहमद ने बैठक के दौरान कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि बीसीबी, क्लब और खिलाड़ी दो सप्ताह के नोटिस पर लीग की शुरुआत के लिये मानसिक तौर पर तैयार रहें। 

अहमद ने कहा, ‘‘खिलाड़ी खेल में वापसी करना चाह रहे हैं लेकिन बीसीबी को विभिन्न सरकारी एजेंसियों से बात करके इस पर फैसला करना है।’’ 

इस बैठक में राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों तमीम इकबाल और महमुदुल्लाह, बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी, बोर्ड निदेशक नईमुर रहमान और खालिद महमूद तथा अन्य हितधारकों ने हिस्सा लिया। 

रहमान खिलाड़ियों के संघ के अध्यक्ष जबकि महमूद उपाध्यक्ष हैं। इस बीच खिलाड़ियों के संघ ने बीसीबी से प्रीमियर लीग क्लबों को अनुबंधित खिलाड़ियों का आधा वेतन जारी करने के लिये कहने का आग्रह किया।

Latest Cricket News