A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट के बाद राजनीति में भी चमकने को तैयार मशरफे मुर्तजा, लड़ेंगे चुनाव!

क्रिकेट के बाद राजनीति में भी चमकने को तैयार मशरफे मुर्तजा, लड़ेंगे चुनाव!

बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उनके चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं है।

Mashrafe Mortaza- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mashrafe Mortaza

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान और देश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा राजनीति में चमकने की तैयारी में हैं। मशरफे मुर्तजा अब अगले महीने होने वाले चुनावों में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। बांग्लादेश में सबसे लोकप्रिय मशरफे मुर्तजा की एक फोटो प्रधानमंत्री शेख हसीने के साथ बांग्लादेशी अखबारों के पहले पन्ने की सुर्खियां बनी हुई हैं।

Highlights

  • मशरफे मुर्तजा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
  • मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश में सबसे लोकप्रिय हैं
  • मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के वनडे कप्तान हैं

मशरफे मुर्तजा और पीएम शेख हसीना की फोटो बांग्लादेश के कई अखबारों के पहले पन्नों पर छाई हुई हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के एक प्रवक्ता महबुबुल आलम ने अपने बयान में कहा, 'मशरफे मुर्तजा नरैल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।' हालांकि मशरफे मुर्तजा ने अब तक अपने चुनाव लड़ने पर खुले तौर पर कुछ नहीं कहा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी मशरफे मुर्तजा के चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, 'चुनाव लड़ना उनका संविधानिक अधिकरा है। अगर वो इस अधिकार का उपयोग करना चाहते हैं तो हमें कोई ऐतराज नहीं है। हम उनसे यही उम्मीद करेंगे कि वो क्रिकेट और राजनीति में जरूर तालमेल बैठा सकें।'

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि मशरफे मुर्तजा साल 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। मशरफे मुर्तजा पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। मुर्तजा के चुनाव लड़ने की खबरों पर उनके फैंस की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मुर्तजा के एक फैन ने कहा, 'मैं गलत भी हो सकता हूं। लेकिन मेरे हिसाब से ये उनकी जिंदगी का अब तक का सबसे खराब फैसला है।'

Latest Cricket News