A
Hindi News खेल क्रिकेट नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोपी क्रिकेटर शहादत ने किया आत्मसमर्पण

नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोपी क्रिकेटर शहादत ने किया आत्मसमर्पण

ढाका: बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन ने सोमवार को ढाका की एक अदालत के सामने समर्पण कर दिया। एक दिन पहले शहादत की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। हुसैन दम्पत्ति पर अपने घर

क्रिकेटर शहादत ने...- India TV Hindi क्रिकेटर शहादत ने किया आत्मसमर्पण

ढाका: बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन ने सोमवार को ढाका की एक अदालत के सामने समर्पण कर दिया। एक दिन पहले शहादत की पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। हुसैन दम्पत्ति पर अपने घर पर काम करने वाली नाबालिग नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है।

बीते महीने हुसैन दम्पत्ति पर इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था और तब से ही दोनों लापता थे।

शहादत के वकील काजी नजीबुल्लाह हीरू ने कहा कि दम्पत्ति ने ढाका के मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट की अदालत में जमानत की याचिका दायर की है।

रविवार को पुलिस ने शहादत की पत्नी जेसमीन जहां को उनके पिता के घर से गिरफ्तार किया गया था। जहां को अदालत में पेश किया गाय और अब पुलिस पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेना चाहती है।

अदालत ने हालांकि पुलिस की मांग खारिज कर दी और जहां को जेल भेज दिया।

Latest Cricket News