A
Hindi News खेल क्रिकेट बांग्लादेश के गेंदबाज रूबेल और महमूद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर

बांग्लादेश के गेंदबाज रूबेल और महमूद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसेन और हसन महमूद चोट के कारण श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

<p>बांग्लादेश के...- India TV Hindi Image Source : GETTY बांग्लादेश के गेंदबाज रूबेल और महमूद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर

ढाका| बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसेन और हसन महमूद चोट के कारण श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश ने 23 मई से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेदिन ने क्रिकबज से कहा, "रूबेल और महमूद को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया है क्योंकि हम ऐसे किसी खिलाड़ी को नहीं लेना चाहते जिसके खेलने पर संदेह हो।"

बीसीबी के मुख्य फीजिशियन देबाशीष चौधरी ने कहा, "रूबेल चोटिल हुए हैं जो तेज गेंदबाजों के साथ होना आम बात है। लंबे करियर के दौरान तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा होना सामान्य है। चोटिल होने के कारण हमने कई गेंदबाजों के करियर को खत्म होते हुए भी देखा है।"

उन्होंने कहा, "जब हमने उनका परीक्षण किया तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन रूबेल ने कहा कि उन्हें कुछ परेशानी हो रही है, इसलिए हमने फैसला लिया कि उन्हें रिहेबिलिटेशन में भेजा जाएगा। इंजेक्शन से मदद मिलेगी और ऑपरेशन हमारा अंतिम विकल्प होगा।" इस बीच, कप्तान कुशल परेरा के नेतृत्व में 18 सदस्यीय श्रीलंका की टीम रविवार को बांग्लादेश पहुंची।

Latest Cricket News