भारत में होने वाली टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने किया मजबूत टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिली जगह
बांग्लादेश ने मजबूत टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को बनाया टीम का कप्तान।
आईपीएल 2018 के ठीक बाद भारत में होने वाली टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने बेहद मजबूत टीम चुनी है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज की कप्तानी शाकिब अल हसन को सौंपी गई है और बोर्ड बिल्कुल भी नहीं चाहता कि बांग्लादेश को अफगानिस्तान से हार झेलनी पड़े। बांग्लादेश ने हाल ही में श्रीलंका में खेली गई ट्राई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत से हार गई थी। सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड में ज्यादातर खिलाड़ी वही रखे हैं। बल्लेबाजी में टीम के पास तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन जैसे सितारे हैं।
वहीं, गेंदबाजी में भी मुस्ताफिजुर रहमान, रोबैल होसैन, मेहदी हसन, अरिफुल हक जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैच भारत के देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। देहरादून अफगानिस्तान का घरेलू मैदान है और इस सीरीज के जरिए देहरादून पहली बार किसी अंतरराष्ट्री सीरीज की मेजबानी भी करेगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 3 जून, दूसरा मैच 5 जून और तीसरा मैच 7 जून को खेला जाएगा। माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच ये सीरीज बेहद रोमांचक होगी।
इस सीरीज के बाद अफगानिस्तान भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी और इस मैच के जरिए टीम टेस्ट क्रिकेट में आगाज करेगी। हाल ही में आयरलैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज किया था। आपको बता दें कि इसी साल आईसीसी ने टेस्ट खेलने वाले देशों की संख्या 10 से 12 कर दी थी और आयरलैंड, अफगानिस्तान को टेस्ट टीम का दर्जा दिया था।
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्स सरकार, मुशफिकुर रहमान, महमुदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्दक होसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबैल होसैन, मेहिदी हसन, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, अबू हीदर, अबू जायद।