नई दिल्ली। बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 265 रन पर ऑलआउट कर दिया। मेजबान बांग्लादेश ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 240 रन बना लिए हैं और अभी जिम्बाब्वे के स्कोर से 25 रन पीछे हैं जबकि उसके सात विकेट शेष हैं।
स्टंप्स के समय कप्तान मोमिनुल हक 120 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 79 और मुश्फिकुर रहीम 68 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 68 रन की साझेदारी हो चुकी है।
उनके अलावा नजमुल हसन संतो ने 71, तमीम इकबाल ने 41 और सैफ हसन ने आठ रनों का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे की ओर से डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्यौकी और चाल्र्टन शुमा ने एक-एक विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले, जिम्बाब्वे की टीम अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 228 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 265 रन पर सिमट गई।
मेहमान टीम के लिए कप्तान क्रैग इर्विन ने 107, प्रिंस मसवुरे ने 64, शिकंदर रजा ने 18 और ब्रैंडन टेलर ने 10 और रेजिस चकोबरा ने 30 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से नईम हसन और अबु जायेद ने चार-चार जबकि तैजुल इस्लाम ने दो विकेट अपने नाम किए।
Latest Cricket News