बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरेफी मुर्तजा जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। मशरेफी ने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद बांग्लादेश की तरफ से कोई वनडे नहीं खेला है और जनवरी में उन्होंने राष्ट्रीय टीम अनुबंध से अपना नाम हटा दिया था। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि प्रतिबद्धता की कमी के बावजूद वह टीम का नेतृत्व करेंगे।
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी हमारे पास मशरेफी जैसे कप्तान का विकल्प नहीं है। अगर वह फिट नहीं है तो यह अलग मामला है। ’’
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक मार्च को सिलहट में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 6 मार्च को। ये तीनों की मुकाबले सिलहट में खेला जाना है।
वनडे सीरीज के बाद दोनों ही टीमें दो टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 9 मार्च से ढाका में होगी। वहीं दूसरा मैच ढाका में ही 11 मार्च को खेला जाएगा। वनडे और टी-20 सीरीज से पहले टीम 22 फरवरी से एकमात्र टेस्ट मैच खेलने ढाका में मैदान पर उतरेगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के बाद बांग्लादेशी टीम एक वनडे मैच खेलने के लिये पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
Latest Cricket News