Hindi Newsखेलक्रिकेटBAN vs WI : दूसरे टेस्ट से पहले बोले मोमिनुल हक, टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है
BAN vs WI : दूसरे टेस्ट से पहले बोले मोमिनुल हक, टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है
मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं।’’
ढाका। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की करिश्माई जीत के बावजूद बांग्लादेश के हौसले टूटे नहीं है और वह गुरूवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच के जरिये वापसी को बेताब है। कप्तान मोमिनुल ने कहा कि उनकी टीम दूसरा टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेगी। चटगांव में रविवार को मिली हार के बाद उन्हें आत्ममंथन का समय मिल गया।
मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं।’’
मोमिनुल ने उम्मीद जताई कि शाकिब की जगह खेल रहे सौम्य सरकार अपनी उपयोगिता साबित करेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘शाकिब के नहीं होने के कारण हमें टीम में दो बदलाव करने पड़े। हमने उसकी जगह ऐसे खिलाड़ी को लिया है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके। शाकिब की गैर मौजूदगी के बारे में ज्यादा बात करना ठीक नहीं है। हमें उपलब्ध संसाधनों से ही काम चलाना होगा।’’