ढाका। नक्रुमाह बोनेर ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जिससे वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां पांच विकेट पर 223 रन बनाये। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय बोनेर 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा 22 रन पर खेल रहे थे। बोनेर ने पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में 86 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान दिया था।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, बटलर और बेयरस्टॉ को मिली जगह
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 47 रन का योगदान दिया जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल ने 36 रन बनाये। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 66 रन जोड़े लेकिन बांग्लादेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। लंच के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में इन कड़ी शर्तों के साथ होगी दर्शकों की एंट्री
कैम्पबेल लंच से पहले आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे लेकिन इसके बाद कैरेबियाई टीम ने शायन मोजली (सात), ब्रेथवेट और पहले टेस्ट के नायक काइल मायर्स (पांच) के विकेट जल्दी गंवा दिये। मायर्स ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही चौथी पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG :फिट होकर नेट्स में प्रैक्टिस करता दिखा ये भारतीय खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट में कर सकता है वापसी
वेस्टइंडीज का स्कोर एक समय चार विकेट पर 116 रन था। इसके बाद बोनेर ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने जेरमाइन ब्लैकवुड (28) के साथ पांचवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की। जोशुआ डा सिल्वा के साथ वह छठे विकेट के लिये अभी तक 45 रन जोड़ चुके हैं।
बांग्लादेश की तरफ से ताइजुल इस्लाम और अबु जायेद ने दो – दो जबकि सौम्या सरकार ने एक विकेट लिया है।
Latest Cricket News